White Hair Problem Solution in hindi: सफेद बालों को पहले बढ़ती उम्र की निशानी समझा जाता था, लेकिन आजकल ये इतना आम हो गया है कि युवा भी इससे परेशान हो रहे हैं, ऐसे में चाय की पत्तियां आपके लिए वरदान साबित हो सकती है.
White Hair Problem Solution in hindi: हर कोई चाहता है कि वो सुंदर और जवां दिखे, इसके लिए बालों की डार्कनेस जरूरी है, लेकिन आजकल 20 से 25 की उम्र ही सिर पर सफेद बाल आने लगते हैं, आमतौर पर इसके पीछे हमारी अजीबोगरीब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स जिम्मेदार होती है. ऐसे में कई युवाओं को शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है, हालांकि अब आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे सिर के बाल फिर से डार्क हो जाएंगे.
चायपत्ती की मदद से पाएं डार्क हेयर | White Hair Problem Solution in hindi
सफेद बालों को काला करने के लिए चाय की पत्तियां आपके काफी काम आ सकती है. भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ चाय ही, क्यों न इसकी मदद से बालों को डार्क किया जाए. ये काम बेहद आसान है और इस नुस्खे को घर बैठे बैठे अपनाया जा सकता है.
चायपत्ती क्यों है फायदेमंद | White Hair Problem Solution
चाय की पत्तियों में वो सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी मदद से आप बालों की सेहत बेहतर कर सकते हैं. इनमें नाइट्रोजन 4 फीसदी, पोटेशियम 0.25 फीसदी और फास्फोरस 0.24 फीसदी पाया जाता है. दरअसल चाय की पत्तियों में नेचुरल ब्लैक कलर होता है जिसकी मदद से बालों की सफेदी से छुटकारा पाना आसान हो जाता है. आइए जानते हैं कि इसे जुल्फों में कैसे लगाते हैं.
बालों में चायपत्ती कैसे लगाएं?
-बालों में चायपत्ती को डायरेक्ट नहीं लगाया जाता बल्कि इसके पानी का इस्तेमाल किया जाता है.
-इसके लिए आप एक बर्तन को गैस स्टोव पर रखें और इसे उबाल लें
-अब इसे में 4 से 5 चम्मच चाय की पत्ती डालें और 5 मिनट तक फिर उबालें
अगर आप चाहते हैं कि इसका असर और ज्यादा हो तो 1 कप कॉफी भी मिक्स कर लें
-अब मिक्सचर को इतना उबालें कि पानी पहले से आधा रह जाए.
-अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें
-अब इस चाय के पानी से बाल को धोएं, इस दौरान शैम्पू न लगाएं
अब इस प्रॉसेस को हफ्ते में 2 बार आजमा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. digital bharat samachar इसकी पुष्टि नहीं करता है.)